फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्रों स्कूल बैग का वजन तय कर दिया है। स्कूल प्रबंधकों को उस तय वजन के अनुरूप ही प्रतिदिन का टाइम टेबल बनाना होगा। अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके तहत पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के स्कूल बस्ते का वजन डेढ़ किलो से अधिक होना चाहिए। इसी प्रकार शिक्षा निदेशालय ने 12वीं तक सभी कक्षाओं के स्कूल बस्ते का वजन तय किया है। स्मार्ट सिटी में अभी तक बच्चों के स्कूल बस्ते का कोई वजन तय नहीं था। इसके चलते बच्चों के कंधों पर सुबह स्कूल जाते और दोपहर में वापस लौटते समय कॉपी-किताबों से भरा भारी-भरकम बैग दिखाई देता है। बैग के बोझ के तले के बचपन कही गुम हो गया है। भारी बैग से बच्चों के साथ अभिभावक भी परेशान रहते हैं। उन्हें अपने बच्चों के रीढ़ सं...