रामपुर, जनवरी 15 -- फर्जी दस्तावेजों के सहारे वर्ष 1992 में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका की नौकरी हासिल करने वाली पाकिस्तानी नागरिक पर केस के मामले में शिक्षा विभाग ने बुधवार को पुलिस को साक्ष्य उपलब्ध कराए गए है। शिक्षा विभाग ने साक्ष्यों की एक फाइल पुलिस को दी है। वहीं, अजीमनगर पुलिस ने तैनाती वाले स्कूल जाकर भी डिजिटल साक्ष्य लिए है। विवेचक रजनीश कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग ने फाइल उपलब्ध करा दी है। विवेचना को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह था प्रकरण:: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आतिशबाज निवासी अख्तर अली की बेटी फरजाना ने 17 जून 1979 को पाकिस्तान निवासी सिबगत अली से निकाह किया था, जिसके बाद वह पाकिस्तान चली गई और वहां की नागरिकता प्राप्त कर ली। पाकिस्तान में उसने दो बेटियों फुरकाना और आलिमा को जन्म दिया। निकाह के करीब तीन साल बाद ...