बांका, अप्रैल 28 -- बांका। निज प्रतिनिधिसूबे में शिक्षा के स्तर को सुधारने एवं बच्चों के बेहतर भविष्य व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने कई नियमों में बदलाव करते हुए नई शुरूआत की है। इसके तहत शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के साथ ही पदाधिकारियों व कर्मियों पर भी शिकंजा कसा है। अब शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी मुख्यालयों में रहकर विभागीय कार्य का निपटारा करेंगे। जिला व प्रखंड मुख्यालयों से बिना सूचना के दूर रहने वाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। शिक्षा विभाग ने ये फरमान प्रखंड कार्यालयों में पदस्थापित व प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों की ओर से रोस्टर के मुताबिक विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किये जाने को लेकर जारी किया है। ऐसे पदाधिकारी व कर्मी अपने मुख्यालय में नहीं रहकर जिलास्तर पर या फिर दूसरे जिले क...