देहरादून, सितम्बर 2 -- शिक्षा विभाग ने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों को जारी एनओसी जांच के आदेश दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को 18 बिंदुओं पर जांच करने को कहा है। इनमें विद्यालय अगर किसी नियम या मानक का पालन नहीं कर रहा है, तो ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी कर उन्हें पूरा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती ने मंगलवार को ऐसी सभी स्कूलों के जांच के आदेश दिए हैं, जो राज्य सरकार की एनओसी लेकर सीबीएसई और आईसीएसई से मान्यता प्राप्त हैं। जांच में संबंधित बोर्ड के मानकों के पालन, विद्यालय की पंजीकृत सोसाइटी के नवीनीकरण, प्रबंधन समिति के शिक्षा विभाग के सदस्य की नियुक्ति, 10 फीसदी सीटें एससी, एसटी छात्रों के लिए आरक्षण की स्थिति, अनुदान, शिक्षक कर्मचारियों के वेतन और भत्ते, कर्...