नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शिक्षा विभाग की ओर से परामर्श दिया जाएगा। इसमें छात्रों को निरंतर भावनात्मक और शैक्षणिक सहायता सुनिश्चित की जाएगी। यही नहीं, शिक्षा विभाग ने शैक्षिक और व्यावसायिक मार्गदर्शन शाखा की ओर से परामर्श देना शुरू कर दिया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा, करियर विकल्पों, भावनात्मक तनाव से संबंधित छात्रों की चिंताओं को दूर करना है। यह पहल छात्रों को नियमित कक्षाएं न होने पर भी निरंतर मनोवैज्ञानिक और शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रदान करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...