बांका, नवम्बर 22 -- बांका, निज प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग की ओर से जिले में विद्यालयों से गायब बच्चों की तलाश के लिए अब तक का सबसे व्यापक अभियान शुरू किया गया है। जिसकी शुरूआत गुरूवार से कर दी गई है। जो 20 जनवरी तक चलेगी। यहां चलाये जा रहे विशेष सर्वेक्षण के तहत शिक्षा विभाग की टीम घर-घर जाकर उन सभी बच्चों को चिन्हित कर रही है जो किसी सरकारी स्कूल में नामांकित हैं और नामांकित होने के बावजूद लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैँ या फिर किसी वजह से शिक्षा की मुख्य धारा से दूर हो गये हैं। जिले में 30-40 प्रतिशत बच्चों की लगातार अनुपस्थिति ने शिक्षा विभाग की चिंता बढा दी है। इसको लेकर इस बार 6 से 14 वर्ष आयु वाले बच्चों के अलावे 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग वाले किशोरों का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है। खास ये कि इसके लिए स्कूलों में विशेष हेल् डेस्क भी...