नई दिल्ली, जुलाई 22 -- बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शिक्षा विभाग के मीडिया ग्रुप पर अपने इस्तीफे का खंडन किया है। कुछ मीडिया पोर्टल पर उनके इस्तीफे की खबर चलने के बाद उनका खंडन आया है। उनकी ओर से कहा गया है कि इस्तीफा नहीं दिया है। फिलहाल इसका कोई कारण भी नहीं है। मंगलवार को सुबह से एसीएस के इस्तीफे की खबर मीडिया की सुर्खियां बन गई। बताया गया कि 17 जुलाई को ही उन्होंने वीआरएस का आवेदन दे दिया। सरकार की ओर से इस पर मंजूरी का इंतजार था। सोमवार को यह सूचना पब्लिक डोमेन में जंगल की आग की तरह फैल गई। उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि वीआरएस और इस्तीफे की खबरों के बीच एसीएस मानसून सत्र के दौरान विधानसभा पहुंच गए।विधानसभा की ऑफिसर्स लॉबी में वे बैठे दिखे। ऑफिसर्स लॉबी में बैठकर वह सदन की कार्यवाही दे...