कटिहार, सितम्बर 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए पिछले 15 वर्षों से चक्कर काट रहे कर्मियों और उनके परिजनों के चेहरे आखिरकार खिल उठे। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित अनुकंपा समिति की बैठक हुई। जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी, स्थापना डीपीओ रवि रंजन समेत सात सदस्यीय समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में 88 क्लर्क एवं 6 परिचारी के मामले को मंजूरी मिल गई। डीईओ ने जानकारी दी कि लाभुकों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। सभी को अतिशीघ्र विभागीय प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित मामलों के समाधान से विभागीय कार्यकुशलता भी बढ़ेगी और कर्मियों के परिवारों को राहत मिलेगी। विगत 15 साल से आश्रित काट रहे थे विभाग का चक्कर ग...