प्रयागराज, नवम्बर 3 -- गोंडा में स्कूलों में फर्नीचर आपूर्ति के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में बीएसए अतुल कुमार तिवारी, जिला समन्वयक निर्माण विद्याभूषण मिश्र व जिला समन्वयक जेम पोर्टल प्रेम शंकर मिश्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के एंटी करप्शन न्यायालय के आदेश से शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है। यह पहली बार नहीं है कि अधिकारियों या कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। शिक्षा निदेशालय में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के लगभग 80 अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है। तकरीबन डेढ़ दर्जन क्लास टू और 50 से अधिक क्लास वन अधिकारियों के खिलाफ जांच विचाराधीन है। हालांकि कई मामलों में ये जांच कई साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...