बेगुसराय, अगस्त 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न प्रखंड संसाधन केंद्रों में पदस्थापित लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटरों का ट्रांसफर किया गया है। डीएम तुषार सिंगला ने गुरुवार को इस आशय का आदेश जारी किया है। इन लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटरों को आठ अगस्त तक नवपदस्थापन कार्यालय में योगदान करने को कहा गया है। गौरतलब है कि एक ही जगह वर्षों से जमे इन कर्मियों के खिलाफ जिला प्रशासन को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। पिछले दिनों चार अगस्त को भी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में इन लेखा सहायकों की कार्यशैली की समीक्षा की गई थी। डीएम ने बैठक में इनके ट्रांसफर की कार्रवाई का निर्देश जारी किया था। धीरज कुमार को मटिहानी से बलिया, चंदन कुमार को छौड़ाही से बरौनी व अतिरिक्त प्रभार वीरपुर, मुकेश कुमार को बेगूसराय से बखरी व ...