चतरा, सितम्बर 13 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और विद्यालय से जुड़ी समस्याओं का समाधान खोजने के उद्देश्य से शुक्रवार को राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह और उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, मध्यान भोजन, शैक्षणिक सुविधाओं और अन्य आवश्यक पहलुओं का विस्तार से अवलोकन किया गया। जांच टीम में डॉक्टर प्रवीण कुमार झा, रिसर्च ऑफिसर, और चंदन कुमार सिंह एसीपी सहायक कंप्यूटर प्रभारी एवं साथ में सीआरपी सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे और निरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान किया। जांच टीम विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और आवश्यक ...