गिरडीह, अक्टूबर 14 -- जमुआ। अरविंद कुमार राय ने जमुआ में शिक्षा विभाग के बीपीओ के रुप में सोमवार को योगदान किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उन्हें फूल माला से स्वागत किया और मिठाइयां भी बांटी। अपनी प्राथमिकताओं के बाबत नए बीपीओ अरविंद कुमार ने कहा कि व्यवस्था में परिवर्तन तो नीतिगत फैसले से हो सकते हैं लेकिन मौजूदा व्यवस्था में ही बेहतर करना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि शिक्षकों की कमी तो है ही लेकिन कोशिश रहेगी कि कार्य बेहतर हो। रिपोर्टिंग अच्छी हो। पठन-पाठन बेहतर हो। उन्होंने कहा कि शिक्षकेतर कर्मियों की भारी कमी है। मौके पर शिक्षक अजीत राय, शिवशंकर यादव, मनोज कुमार, सविता मिश्रा, आनंद शंकर, प्रमोद कुमार, अजीम अंसारी, रीता वर्मा, मुकेश कुमार, मो इकबाल, द्वारिका रजक, सहदेव हाजरा, शंकर यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंद...