कटिहार, जुलाई 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिला शिक्षा कार्यालय में दो नए लिपिकों की पदस्थापना की गई है। कार्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पूर्णिया प्रमंडल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, किशनगंज से अमरेन्द्र कुमार ठाकुर को और अररिया से काजी अबुशमा को कटिहार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित में तथा कटिहार से मनीष कुमार और विकास कुमार का स्थानांतरण पूर्णिया जिला शिक्षा कार्यालय में कर दिया गया है। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी स्थानांतरित लिपिकों को 07 जुलाई तक नए कार्यालय में योगदान देना अनिवार्य है। जुलाई माह का वेतन अब कर्मियों को उनके नये कार्यालय से देय होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...