एटा, अगस्त 16 -- 14 नवंबर रात्रि करीब नौ बजे के शिक्षा विभाग के ग्रुप पर अश्लील फोटो, वीडियो डाले जाने से हड़कंप मच गया। ग्रुप में जिस शिक्षक के मोबाइल से अश्लील फोटो, वीडियो डाले गए, उसकी जांच करने के निर्देश बीएसए दिनेश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र नेत्रपाल सिंह को दिए गए। जांच रिपोर्ट के बाद बीएसए ने संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र नेत्रपाल सिंह ने बताया कि 14 अगस्त की रात्रि आठ-नौ बजे के मध्य बेसिक शिक्षा विभाग के एक ग्रुप पर प्राथमिक विद्यालय शेरगंज जलेसर के शिक्षक अशोक कुमार वार्ष्णेय के मोबाइल से अश्लील फोटो, वीडियो डाले गए। जैसे ही ग्रुप पर अश्लील वीडियो, फोटो दिखते ही शिक्षक, शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी बीएसए दिनेश कुमार को दी गई। थोड़ी ही देर में ये वीडियो-फोटो शिक्ष...