चम्पावत, जून 2 -- टनकपुर, संवाददाता। शिक्षा विभाग के एक क्लर्क से निवेश करने का झांसा देकर 2.15 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टनकपुर के पीलीभीत रोड निवासी क्लर्क दरबान सिंह के मुताबिक उनके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सएप मैसेज मिला। मैसेज में उन्हें धन निवेश कर कार्य पूर्ण होने पर कमीशन के रूप में लाभ प्राप्त करने की बात कही है। इससे संबंधित लिंक, फोटो सहित कुछ ब्योरे आदि उन्हें भेजे गए। जिस पर टेलीग्राम लिंक के माध्यम से उनकी बात होने लगी। शिकायतकर्ता के मुताबिक टास्क पूरा नहीं होने पर नुकसान की भरपाई के रूप में निर्धारित किस्त की तिगुनी राशि जुर्माने के तौर पर अदा करने को कहा गया। इससे संबंधित फर्जी शपथपत्र टेलीग्राम से भेज उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर डराने लगे। दरबा...