मुंगेर, दिसम्बर 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में गुरुवार को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए डीएम ने समीक्षा बैठक बुलाई। समीक्षा बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की प्रगति का बिंदुवार समीक्षा की। समीक्षा के बाद डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि, लंबित योजनाओं को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें और किसी भी प्रकार की बाधा होने पर तत्काल जानकारी दें। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के कार्यपालक अभियंता के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर डीएम ने शोकॉज की और उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। सड़क, भवन एवं सौंदर्यकरण कार्यों की विस्तृत समीक्षा:: डीएम ने ऋषिकुंड सहित शहर के विभिन्न सौंदर्यकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आरसीडी और आर...