रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल अफ़िसर्स एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षा विभाग के कार्मिकों ने शनिवार से अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति के बाद भी काउंसिलिंग पत्र जारी न होने के विरोध में बड़ी संख्या में कार्मिक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे। धरनारत कर्मचारियों ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशक द्वारा प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदस्थापना संबंधी काउंसिलिंग पत्र जारी न होने से कर्मचारियों में गहरा रोष है। इसी मुद्दे पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य साबर सिंह रौथाण शिक्षा निदेशालय देहरादून परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनके समर्थन में रुद्रपुर में भी आंदोलन तेज हो गया है। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि काउंसिलिंग पत्र जारी होने त...