जामताड़ा, दिसम्बर 18 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। समग्र शिक्षा अभियान जामताड़ा में एसीबी के द्वारा गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। जहां एक लिपिक को Rs.6000 घूस लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों धर दबोचा। जानकारी के अनुसार नाला प्रखंड के सीआरपी सुपरवाइजर रास बिहारी झा से उनके बिल क्लियर करने के लिए Rs.8000 की डिमांड की गई थी। रास बिहारी झा ने बताया कि Rs.6000 पर डील फाइनल हुआ और वह राशि उनको दी गई। बताया कि उनका मानदेय, एरियर इत्यादि के बल के भुगतान को लेकर रिश्वत की मांग की गई थी। इससे पूर्व एसीबी को लिखित शिकायत की गई थी और एसीबी दुमका की टीम ने गुरुवार को जाल बिछाया और कार्यालय कर्मी को Rs.6000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों की रफ्तार कर लिया। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए एसीबी की टीम गिरफ्तार कमी को अपने साथ दुमका ले गई। टीम लीड कर रहा है प...