मिर्जापुर, अगस्त 14 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के घमहापुर गोकुल धाम कॉलोनी में बीती रात चोरों ने शिक्षा विभाग के कर्मचारी के घर से नगदी और आभूषण समेत छह लाख रुपए का माल पार कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना की जांच में जुट गई है। प्रयागराज जिले के हंडिया के बमेला गांव निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्र बीएलजे इंटर कालेज में कर्मचारी हैं। विंध्याचल के गोकुल धाम कॉलोनी में मकान बनवाकर रहते हैं। सोमवार को अपने पैतृक गांव हंडिया गणेश उत्सव पूजा में शामिल होने गए थे। गुरुवार को जब घर लौटे तो मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा था। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं पुत्र की शादी के लिए रखे जेवरात गायब थे। पीड़ित ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित ने बताया कि चोर नगदी समेत कुल ...