चतरा, मई 10 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को शिक्षा विभाग के एमडीएम/ एसएमसी के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुई। जनसुनवाई कार्यक्रम का नेतृत्व प्रमुख रोहन साहू और बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद के निर्देशन में हुआ। सिमरिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुतिडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बजराही एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय घोंघीबार के कुल 36 मामलों कि जनसुनवाई की गई। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बजराही में किचन में साफ- सफाई नहीं होना, राशन की कमी रहना, कैशबुक अघतन नही रहना, एसएमसी का निरंतर बैठक नहीं होना, ऑडिट के दिन शिक्षकों का देर से पहुंचना, पंजी अघतन नहीं होना, निरीक्षण पंजी में किसी पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण दर्ज नहीं पाया जाना, लेशन प्लान तैयार नहीं किए जाने से संबंधित मामले ...