लखीसराय, फरवरी 9 -- पीरी बाजार, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अवर सचिव ललन कुमार मंडल लखीसराय जिले के विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। उन्होंने शनिवार को कजरा शिक्षांचल अंतर्गत घोसैठ पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कजरा बीईओ डा. रंजना मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में पठन-पाठन, छात्र सुविधाओं, मध्याह्न भोजन और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। वे सबसे पहले पीरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित प्रावि बरियासन का निरीक्षण कर वहां मौजूद सुविधाओं एवं समस्याओं का जायजा लिया। वहां उन्हें पानी, चाहरदिवारी एवं शिक्षकों की कमी से अवगत क...