मोतिहारी, फरवरी 26 -- पताही,एसं। पताही प्रखंड के पदुमकेर पंचायत के रंगपुर में आजादी के बाद से अभी तक एक भी विद्यालय नहीं है। जिसके कारण बच्चे लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर पैदल चलकर अन्य गांव में पढ़ने जाने को मजबूर हैं। सरकार के द्वारा कुछ वर्ष पहले उक्त गांव के लिए नवसृजित विद्यालय की घोषणा की गई। शिक्षक भी बहाल हुए और एक झोपड़ी बना पढ़ाई भी शुरू की गई पर कुछ दिन बाद पुन: उक्त विद्यालय को दूसरे गांव के विद्यालय के एक कमरे में स्थानांतरण कर दिया गया। ग्रामीणों ने ज़ब कारण पूछा तो भवन नहीं होने और जमीन की कमी बता दिया गया। जिसके बाद गांव के दो किसानों ने विद्यालय के लिए सरकार के नाम जमीन रजिस्ट्री कर दी और विभाग से भवन निर्माण कराने की गुजारिश की पर साल पर साल बीतते गए पर विद्यालय को भवन नसीब नहीं हुआ और बच्चों को लम्बी दुरी कर अन्यत्र गांव जाना प...