सिमडेगा, जून 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, पुस्तक वितरण, ड्रेस वितरण, स्वास्थ्य जांच, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन की स्थिति, साइकिल वितरण, खेल एवं शारीरिक शिक्षा, रूआर कार्यक्रम, ट्रांजैक्शन रेट तथा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय से संबंधित बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। डीसी ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत जिले के 961 विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन की समीक्षा करते हुए नामांकित छात्रों के अनुपात में आच्छादन की स्थिति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रखंडवार नामांकन ए...