सहरसा, मई 16 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग के सभी विकास कार्य अब फिर से स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन यानी एलएईओ ही करेगें। अधीक्षण अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य अंचल, पटना ने जारी किया आदेश पत्र में कहा कि शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि शिक्षा विभाग की वैसी योजनाए जो लाइओ द्वारा निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है अथवा निविदा प्रक्रियाधीन है. एलएईओ द्वारा ही कार्य कराया जाए। शेष योजना जिसका निविदा नहीं किया जा सका है उसे बीएसइआईडीसी को लौटा देना है। किए गए कार्यों के विरुद्ध आवंटन की मौग बीएसइआईडीसी द्वारा उपलब्ध कराए गए विहित प्रपत्र में बीएसईआईडीसी से करेंगे। पूर्व में शिक्षा विभाग के सभी योजनाएं बीएसईआईडीसी द्वारा कराया जा रहा था। लेकिन विभाग ने अचानक बी...