सिमडेगा, जुलाई 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि जिले के 961 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का संचालन हो रहा है। जहां नामांकित छात्रों के विरुद्ध औसत आच्छादन की स्थिति 78% दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के द्वितीय त्रैमास के लिए खाद्यान्न उठाव हेतु आरओ निर्गत हो चुका है एवं विद्यालयों में खाद्यान्न उठाव की प्रक्रिया जारी है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत कुल 2026 रसोईया-सह-सहायिका कार्यरत हैं। डीसी ने सभी रसोईया-सह-सहायिकाओं के सरकारी योजनाओं से आच्छादन की स्थिति की समीक्षा की। बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना से 1...