धनबाद, मई 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिला शिक्षा कार्यालय के एक पत्र से धनबाद के निजी स्कूल के संचालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जिला शिक्षा कार्यालय ने 22 मई को मीटिंग बुलाई थी। गुरुवार को जब स्कूल संचालक मीटिंग के लिए न्यू टाउन हॉल पहुंचे तो पता चला कि मीटिंग रद्द कर दी गई है। इसकी सूचना शिक्षा विभाग की ओर से नहीं दी गई। डीएसई कार्यालय के आदेश से निजी विद्यालयों की एक मीटिंग बुलाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता डीसी को करनी थी। मीटिंग का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित था। दर्जनों की संख्या में निजी विद्यालय के संचालक व उनके प्रतिनिधि 12 बजे के पहले से ही टाउन हॉल में जमा हो गए थे। लगभग 45 मिनट बीत जाने के बाद भी कोई पदाधिकारी टाउन हॉल में मीटिंग स्थल पर नहीं आए। इससे विद्यालय संचालकों ने नाराजगी जताई। कुछ देर में संचालकों को मीटिंग कैंसिल होन...