कन्नौज, फरवरी 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों की मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कानपुर में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में पिछले दिनों जनपद स्तरीय चैंपियन खिलाडिय़ों को प्रतिभाग करना था। मंडल में भाग लेने के लिए तहसील क्षेत्र के तीन विद्यालयों के 87 खिलाड़ियों को जाना था। विभाग द्वारा इनके लिए वाहन की व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में पूरे दिन इंतजार के बाद बुधवार की देर शाम बच्चे वापस घर लौट गए। अगले दिन गुरूवार को भी समय से बच्चे स्कूल पहुंच गए, लेकिन वाहन की फिर भी व्यवस्था नहीं हुई। ऐसे में बच्चे मायूस हो गए। जब मामला मीडिया स्तर पर पहुंचा, तो आनन-फानन में दोपहर के बाद बस की व्यवस्था की गई और फिर बच्चों को किसी तरह कानपुर ले जाया गया। शिक्षा विभाग की हीलाहवाली का दंश परिषदीय विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने उन उत्साही खिलाड़ियों क...