साहिबगंज, अगस्त 19 -- बोरियो। झारखंड शिक्षा परियोजना र्पारषद के पदाधिकारियों (स्टैट टीम) की टीम ने मंगलवार को बरहेट जाने के क्रम में यूएचएस बांझी एवं राज्यकृत मध्य विद्यालय बालक बोरियो का निरीक्षण व भ्रमण किया। टीम में प्रशासी अधिकारी सच्चिदानंद द्विवेंदू तिग्गा व पीएमयू सेल के जेके मिश्रा शामिल हैं। टीम ने स्कूलों में चल रहे प्रयास कार्यक्रम का अवलोकन किया। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व एमडीएम में आच्छादन बढ़ाने का निर्देश दिया। दोनों हीं स्कूलों में नामांकित बच्चों व उपस्थिति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एमडीएम मेनू के अनुसार बच्चों को दिया जा रहा है कि नहीं इसकी जांच की। इसके अलावे शिक्षकों द्वारा लेशन प्लान के अनुसार पठन-पाठन हो रहा है कि नहीं इसकी बारिकी से जांच की। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया। बच्चों को गुणवत्त...