गुड़गांव, अप्रैल 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बिना मान्यता वाले स्कूलों पर कार्रवाई के बाद अब शिक्षा विभाग की टीमें निजी स्कूलों की नियमित जांच करेंगी। जिले में कोई स्कूल तय मानकों का पालन नहीं करता तो अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारियों के ई-मेल और मोबाइल नंबर पर सीधे शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अधिकारियों को अधिकार दिया गया है कि वे किसी भी समय स्कूल में जाकर जांच कर सकते हैं। जांच में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। एनसीईआरटी-सीबीएसई की किताबें ही मान्य होंगी: शिक्षा विभाग के अनुसार सरकार ने साफ कर दिया है कि स्कूलों में केवल एनसीईआरटी-सीबीएसई से मान्यता प्राप्त किताबें ही मान्य होंगी। यदि कोई स्कूल निजी प्रकाशकों की महंगी किताबों को खरीदने का दबाव बनाता है तो यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा के अधिकार कानून का...