मधुबनी, दिसम्बर 3 -- लदनियां,निज संवाददाता। शिक्षा विभाग बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा कार्यालय द्वारा जारी वर्ष 2026 की छुट्टी-तालिका में कई त्रुटियां अंकित हैं। छुट्टी-तालिका की क्रम संख्या-20 के कॉलम में मुहर्रम के लिए 27 जून को एक दिन की छुट्टी के आगे सप्ताह के दिन के कॉलम में सोमवार अंकित है,जो गलत है, वहां शनिवार होना चाहिए। क्रम संख्या-21 के कॉलम में कबीर जयंती के लिए 29 जून को एक दिन की छुट्टी के आगे सप्ताह के दिन के कॉलम में शनिवार अंकित है, जो गलत है, वहां सोमवार होना चाहिए। तालिका के निचले भाग पर विभाग द्वारा दिए गए निर्देश संख्या- 4, में दीर्घकालिक ग्रीष्मावकाश क्रम संख्या- 20 अंकित है, जो गलत है। इसकी क्रम संख्या 19 है। दीपावली से छठ की क्रम संख्या- 35 अंकित है, जो गलत है। इसकी क्रम संख्या 34 है। इसी प्रकार शीतकालीन अवकाश की...