गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता शिक्षा विभाग ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार कक्षा दो से बारह तक के वह छात्र जिनका किसी भी कारण से स्थायी शिक्षा पंजीकरण नंबर (पेन नंबर) जनरेट नहीं हुआ है, उनका डाटा 15 अक्टूबर तक यू-डायस पोर्टल पर हर हाल में अपलोड करना अनिवार्य है। तय समय सीमा के बाद किसी भी दशा में किसी छात्र का पेन जनरेट नहीं होगा। जिला समन्वयक अमरेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस बार समय सीमा को लेकर कोई ढील नहीं दी जाएगी। 17 अक्टूबर के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी विद्यालयीय डाटा पर विचार नहीं किया जाएगा और उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रबंधन की होगी। विभागीय पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक स्कूल यह सुनिश्चित करे कि एक भी बच्चा डाटा एंट्री से न छूटे। उन्होंन...