सासाराम, सितम्बर 4 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी देने को लेकर बुधवार को तिलौथू प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में बैठक का आयोजन शिक्षा विभाग व पीरामल टीम के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस दौरान विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी उपस्थित शिक्षकों को दी गई। बैठक का मुख्य मकसद योजनाओं का शत प्रतिशत धाराताल पर उतारना था। इस दौरान शिक्षकों को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम से कैसे बच्चों को पर्यावरण से जोड सकते हैं। इसकी जानकारी दी गई। साथ ही 75 प्रतिशत उपस्थिति पर मिलने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में भी बताया गया। साथ ही नौंवी वर्ग में चल रहे पंजीकरण व प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के बारे में भी जानकारी दी गई। ताकि बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाया जा सके। मौके पर बीईओ रजनीश कुमार, पीरामल टीम से कृति, शोभि...