गढ़वा, सितम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में सोमवार को सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभागवार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उस दौरान त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों में तीव्रता लाने और सरकार की प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थी तक पहुचाने के लिए निर्देशित भी किया। बैठक में सांसद ने पिछने दिनों पीएम श्री योजना के तहत शिक्षा विभाग की ओर से कोषागार से निकाली गई करोड़ों रुपये की राशि की भी उच्चस्तरीय जांच करवाते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करवाने के लिए संबंधित उच्चाधिकारियों को अपने स्तर से पत्र प्रेषित करने की बात कही। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने रमना प...