बागेश्वर, जून 3 -- जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने जिला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। आधार सीडिंग में शिक्षा विभाग की अपेक्षित प्रगति न होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। विभाग को तत्काल अभियान चलाकर आधार सीडिंग पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। स्कूलों एवं कॉलेजों में कार्यशालाओं का आयोजन कर छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को इस प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग केवल तकनीकी प्रक्रिया नहीं बल्कि पारदर्शिता, सुशासन और लाभार्थियों तक सीधी मदद पहुंचाने का प्रभावी माध्यम है। इससे वास्तविक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सीधे उनके खातों में प्राप्त होता है। समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पात्र नागरिकों तक पहुंचाना चाहिए। आधार सीडिंग की प्रक्रिया को जन-केंद्रित, सरल औ...