रांची, मई 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। शिक्षा विभाग की ओर से जेसीईआरटी रातू में पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, उपनिदेशक जेसीआरटी प्रदीप कुमार चौबे, विंध्याचल पांडे, कामेश्वर सिंह और धीरसेन ए सोरेंग ने किया। कार्यशाला में रांची जिला के लगभग 120 बच्चे भाग ले रहे हैं, जिसमें सर्वाधिक गायन में 70, नृत्य में 30 और वाद्य यंत्र में 20 बाग ले रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय कला उत्सव के पदक विजेता विकास महली, पूजा मुर्मू व लक्ष्मी कुमारी को पुष्प कुछ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने कहा कि यह काफी सराहनीय कार्य है। सरकारी स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण देने से वे कला के क्षेत्र में और मोटिवेट होंगे। उपनिदेशक प्रदीप कुमार चौबे ने ...