सहरसा, अप्रैल 22 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। अब विभाग का नया कारनामा सामने आया है। विभाग द्वारा सहरसा के एक शिक्षक का मधेपुरा से व मधेपुरा की शिक्षिका का सहरसा ट्रेजरी से भुगतान किया जा रहा है। विभाग के लापरवाही के कारण शिक्षक व शिक्षिका तो परेशान हैं लेकिन विभाग के अधिकारी चुप्पी साध बैठे हैं। मामला का खुलासा तब हुआ जब शिक्षक ने आरडीडीई कार्यालय में आवेदन दिया। आवेदन में कहा गया कि दोनों शिक्षक शिक्षिका भाई बहन है। वहीं एचआरएमएस पर मोबाइल से लॉगिन करने पर शिक्षिका बहन का यूजर आई डी ओपन हो रहा है। जबकि बहन सिंहेश्वर स्कूल में पदस्थापित है और भाई जिले के भेड़धरी स्कूल में विशिष्ट शिक्षक है। एचआरएमएस पर डाटा में गलती से शिक्षक शिक्षिका परेशान है। इस बाबत मध्य वि भेड़धरी के विशि...