अम्बेडकरनगर, नवम्बर 2 -- यूपी के अम्बेडकरनगर में फर्जीवाड़ा कर बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षिका नियुक्त हुई अरुण कुमारी की मुसीबत कम नहीं हुई है। शिक्षा विभाग ने अब बर्खास्त शिक्षिका पर शिकंजा कस दिया है। शिक्षिका से अब वेतन के तौर पर ली गई धनराशि की रिकवरी होगी। 62 लाख रुपए से अधिक धनराशि की रिकवरी का नोटिस जारी हुआ है। वेतन की राशि राजकोष में न जमा करने की स्थिति में अचल संपत्ति से भू राजस्व की तरह धनराशि की रिकवरी की जाएगी। मामला अयोध्या और स्थानीय जनपद से जुड़ा है। अरुण कुमारी पत्नी ओम आनन्द तिवारी आशाजीतपुर कला मिझौड़ा ब्लाक कटहरी बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका थीं। पड़ोसी जनपद के एक समाजसेवी ने उनके अभिलेख को फर्जी और कूटरचना वाला बताया था और फर्जी नियुक्ति की शिकायत की थी। जांच में फर्जी अभिलेखों के आधार पर शान्ती पूर्व माध्यमिक विद्या...