पटना, मई 2 -- आग की आपदा से निपटने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को शिक्षा विभाग के सभागार में विशेष अग्निशमन प्रशिक्षण और मॉकड्रिल के दौरान कर्मियों को आग लगने पर सावधानी और सुरक्षा उपाय की जानकारी दी गई। अग्निशमन कर्मियों ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। भवन में अग्नि सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के संकेत का प्रयोग को बताया गया। फायर एक्सटिंग्विशर के सही उपयोग की विधि और भवन में स्थापित फिक्स्ड फायर सिस्टम को संचालित करने की प्रक्रिया बताई। फायर इवैक्यूएशन प्लान का परिचय एवं योजना के अनुरूप नामित कर्मियों की जिम्मेदारियों को भी बताया गया। कर्मियों को विभिन्न श्रेणी की आग (ए, बी, सी और डी) बुझाने के लिए मल्टी-पर्पस क्लीनिंग एजेंट के प्रयोग से अवगत करा...