रामपुर, मई 16 -- चमरौआ ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर पटटी की इंचार्ज प्रधानाध्यापक जयश्री वर्मा के खिलाफ बीएसए द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद भी स्कूल का चार्ज नहीं छोड़ने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की और से केस दर्ज कराया जाएगा। लापरवाही के आरोपों में घिरीं उच्च प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर पट्टी में तैनात इंचार्ज अध्यापिका जयश्री वर्मा को खंड शिक्षा अधिकारी चमरौआ राजेंद्र सिंह बोरा की आख्या पर तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित किया था। इसके दो दिन बाद ही निलंबन आदेश स्थगित कर उच्च प्राथमिक विद्यालय जोलपुर में अटैच कर दिया गया था। परंतु करीब तीन माह बाद भी उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर पट्टी का चार्ज नहीं छोड़ा। खंड शिक्षा अधिकारी चमरौआ राजेंद्र सिंह बोरा ने बताया कि जयश्री वर्मा ने निलंबन के उपरांत भी विद्य...