लखीसराय, अप्रैल 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। डीएम के द्वारा विद्यालय सुदृढ़ीकरण की योजना में किए गए गड़बड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का निर्देश दिए जाने के तीन दिन से ज्यादा समय बीतने के बाद भी शिक्षा विभाग टाल मटोल कर रहा है। कार्रवाई नहीं होने से शिक्षा पदाधिकारी भी लोगों की नजर में संदेह के घेरे में आ रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग में हुए करोड़ो रुपए के अनियमितता पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है। इस बीच मंगलवार को शिक्षा विभाग के डीपीओ का संबंधित शाखा का प्रभार बदल दिया गया। डीपीओ स्थापना तथा योजना एवं लेखा शाखा के प्रभार में रहे डीपीओ संजय कुमार से दोनों शाखा का प्रभार ले लिया गया। इसी दोनों शाखा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में विद्यालय सुदृढ़ीकरण के तहत मरम्मति, चाहरदीवार...