एटा, अगस्त 4 -- राष्ट्रीय जागरूक जन समिति के तत्वावधान में पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन गंजडुंडवारा कॉलेज के पुस्तकालय भवन में किया गया। समाज के सभी वर्गों से चयनित 51 जरुरतमंद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं को नवीन पाठ्यपुस्तकों के सेट वितरित किए गए। महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डॉ. राहुल गुप्त एडवोकेट ने कहा कि यह पुस्तकें सिर्फ शैक्षणिक सामग्री नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए आत्मनिर्भरता और सफलता की कुंजी हैं। शिक्षा ही वह शस्त्र है, जो उन्हें न केवल आत्मनिर्भर बनाता है बल्कि एक आदर्श नागरिक भी गढ़ता है। हम चाहते हैं कि यह छात्र-छात्राएं परिश्रम कर भविष्य में मेधावी विद्यार्थियों के रूप में सामने आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी जोगेश कुमार गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथियों में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शेखर शर्मा, व्यापारी...