गुमला, नवम्बर 20 -- गुमला, प्रतिनिधि । उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय परिवार में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह आयोजित हुई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद सुखदेव भगत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह के दौरान विद्यालय की नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन सांसद भगत द्वारा किया गया। इससे पूर्व सांसद भगत, प्रोविंशियल सिस्टर कुमुदिनी तिर्की,जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजनील तिग्गा, प्रधानाध्यापिका सिस्टर हिरमीला लकड़ा, भूमिका उरांव और अभिभावक प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर सांसद ने कहा कि विद्यालय अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर विशेष ध्यान दें। शिक्षा ही वह धन है जिसे कोई चुरा नह...