गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- - एचआरआईटी विश्वविद्यालय में आयोजित राइज इन इंडिया प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि बोले केंद्रीय राज्य मंत्री - युवाओं को आईएएस, आईपीएस और राजनेता बनकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया - तीन दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न सरकारी संस्थानो के कार्यों, उपलब्धियों और विकास की योजनाओं देखने का मिलेगा अवसर - गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित राइज इन इंडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि शिक्षा वह चाबी है, जिससे जंग लगे ताले भी खुल जाते हैं। शिक्षा वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा, नहीं तो बकरी की तरह मिनमिनाता रहेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी सिंह बघेल ने शिक्षा का महत्व बताते हुए लोगों से कहा कि सबकुछ अपने...