संभल, सितम्बर 12 -- आगामी-2047 तक प्रधानमंत्री के विकसित भारत और मुख्यमंत्री के विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करने के लिए एक विजन डाक्यमुमेंट तैयार किया जा रहा है। इसी सिलसिले में प्रदेश के जिलों में शासन की टीम भ्रमण कर रही है। इसी क्रम में संभल में गुरुवार से दो दिवसीय भ्रमण पर शासन से नामित प्रबुद्ध जनों में सेवानिवृत आईपीएस आनंद कुमार, एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शिवकुमार तोमर संभल पहुंचे। रिसोर्ट में छात्र-छात्राओं को शिक्षा से जुड़े लोगों व लक्षित समूहों के लोगों से संवाद किया। इसमें अलग अलग सुझाव आए जिनको शासन की टीम ने सूचीबद्ध किया है। लोगों ने सुझाव दिया कि ऐसी व्यवस्था हो कि स्कूल-कॉलेजों से स्किल्ड लोग निकलें। जिससे रोजी रोजगार से जुड़ सकें। वहीं कृषि कार्य करने वालों ने कहा कि जैविक खेती प्रमाणीकरण की स...