सासाराम, अप्रैल 10 -- सासाराम, निज संवाददाता। सासाराम में केआरपी के रिक्त पद पर राम नारायण सिंह ने योगदान किया। उनके पदभार ग्रहण करने पर बीईओ सोनू कुमार समेत अन्य लोगों ने समारोह समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि बीईओ ने शिक्षा विभाग व बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन पूर्व केआरपी बैरिस्टर पांडेय ने किया। विशिष्ट अतिथि एसआरपी बंशीधर दूबे ने जिले में चल रहे असाक्षरों के सर्वे पर बल दिया। वहीं पदभार ग्रहण करते हुए नए केआरपी ने कहा कि पूर्व केआरपी द्वारा लगाये गये शिक्षा रूपी बगीचे को और हरा करने, सुसज्जित व निखार लाने तथा सासाराम को प्रथम पंक्ति में बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे। कार्यक्रम संयोजक मो.सुल्तान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर यास्मीन खातून, इजहार आलम, सद्दाम हुसैन, अमित कु...