देवरिया, जुलाई 14 -- पथरदेवा,देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। रवींद्र किशोर शाही राजकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने पर रविवार को रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव भी साझा किया। कार्यक्रम में वर्ष 2023 की स्नातक वर्ग में गोरखपुर विश्वविद्यालय की टॉपर रहीं कॉलेज की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा पिंकी पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी परिक्षेत्र गोरखपुर डॉ. उदयभान, विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुरारीमोहन शाही, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह और कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया। सीता वर...