चाईबासा, जनवरी 14 -- चाईबासा, संवाददाता। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की झारखंड प्रांत स्तरीय बैठक 11 जनवरी को वाईबीएन विश्वविद्यालय, उलातू (नामकुम रिंग रोड के समीप), रांची में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक में झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से जुड़े 50 से अधिक वरिष्ठ शिक्षाविद उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता झारखंड राय विश्वविद्यालय, रांची की कुलाधिपति एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सह-संयोजक डॉ. सबिता सेंगर ने किया। बैठक में कुलपति डॉ. पीयूष रंजन, सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची के डीन (प्लानिंग एंड डेवलपमेंट) डॉ. विजय सिंह, वाईबीएन विश्वविद्यालय, रांची के कुलाधिपति डॉ. रामजी यादव, एनआईटी जमशेदपुर के प्रोफेसर डॉ. रंजीत प्रसाद तथा राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद के संस्थापक प्राचार्य डॉ. वासुदेव प्र...