चतरा, जून 27 -- चतरा प्रतिनिधि समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीसी कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं आवासीय विद्यालयों की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, बालक, बालिका आवासीय विद्यालय, पाठ्यपुस्तक एवं पोशाक वितरण, मिड-डे मील, समग्र शिक्षा अभियान, दिव्यांग एवं दृष्टिहीन छात्रों हेतु संचालित योजनाएं तथा बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई। डीसी ने निर्देश दिया कि शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराई जाए एवं जुलाई माह से यदि शिक्षक शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज नहीं करते हैं, तो मानदेय में कटौती की कार्रवाई करने व सीएम एसओई विद्यालयों में कक्षा 11 के शत प्रतिशत ...