चक्रधरपुर, जुलाई 27 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत परिसर में शनिवार को बाल अधिकार सुरक्षा मंच के नेतृत्व में 1286 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे ग। इसमें शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने के लिए शिक्षकों की मांग, क्लासरूम की कमी को दूर करने के लिए कक्षा कि मांग तथा बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की समस्या को दूर करने के लिए प्रत्येक पंचायत में आधार कैंप,सभी विद्यालय में शौचालय का मांग, विद्यालय में पेयजल कि व्यवस्था करना, बालिका आवासीय विद्यालय की मांग,विद्यालय तक जाने की पक्की सड़क की मांग एवं भौगोलिक दृष्टिकोण को देखते हुए बंदगांव प्रखंड से कराइकेला को अलग प्रखंड बनाने की मांग शामिल की गई है। साथ ही साथ प्रत्येक पंचायत में एक-एक माध्यमिक छात्रावास की जरूरत है तथा कराइकेला पंचायत में स्वास्थ्य ...