समस्तीपुर, मई 4 -- शाहपुर पटोरी। जब तक देश में शिक्षा की समान व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक देश का विकास असंभव है। हमारी पार्टी जाति- धर्म की खाई को पाटकर अमीर-गरीब के भेदभाव को मिटाना चाहती है। उक्त बातें शनिवार को पटोरी प्रखंड के मालपुर में आयोजित हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय संरक्षक सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कही। वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के साथ मालपुर में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सह मिलन समारोह में शामिल होने आए थे। जिसमें वैशाली जिले के बड़े व्यवसायी सह समाजसेवी बीके सिंह ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कह...